स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है- गिरीशपति त्रिपाठी
अयोध्या ! अयोध्या स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत राम कथा पार्क अयोध्या में 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है। मेला के आयोजन को लेकर मेला स्थल पर रविवार 29 दिसंबर को मंच के सदस्यों एवं स्वदेशी मेला आयोजन समिति द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया। अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी एवं मेला सचिव जयप्रकाश सिंह द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोंउपच्चर द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के कई कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा मेले में देशभर की स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शनी तथा विक्रय भी किया जाएगा छोटे बच्चों के लिए कुछ झूलों की व्यवस्था भी है।भूमि पूजन के बाद स्वदेशी जागरण मंच के राजीव कुमार ने बताया कि मेला के आयोजन का उद्देश्य लोकल उत्पाद को बढ़ावा देना है। अयोध्या में लग रहे स्वदेशी मेले का यह आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न 20 संगठनों के द्वारा संयुक्त प्रयास होगा है।मेला सचिव जेपी सिंह ने कहा स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा करने के साथ-साथ छोटे उद्यमियों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के अलावे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना ही स्वदेशी जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य है।मेला सहसंयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया मेला के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसके तहत बाल संसद प्रतियोगिता, नेत्र जांच शिविर, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण व हस्तकला प्रतियोगिता, रंगोली व रक्तदान के अलावे कवि सम्मेलन व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है।इस अवसर पर इंजीनियर रवि तिवारी, सत्येंद्र कसौधन,मेला सह सचिव प्रवीण सिंह,सलिल अग्रवाल,विपनेश पाण्डेय,सांस्कृतिक प्रमुख बृजमोहन तिवारी, विवेक पांडे ,जितेंद्र यादव, राधेश्याम यादव,मेला स्थल सचिव अनिरुद्ध पांडे, पुष्कर दत्त तिवारी, सौरभ मिश्रा, डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी,आभा सिंह, माता प्रसाद वर्मा,मदनमोहन शुक्ला,धर्मवीर सिंह,सुजीत पांडेय,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,पवन पांडेय आदि स्वदेशी जागरण मंच एवं मेला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।