January 4, 2025

रुदौली के लाल अब्दुल वदूद को अंतरराष्ट्रीय मंच एनपीसी के बनाये गए उ.प्र.कार्यकारिणी सदस्य

रुदौली(अयोध्या) ! विदेशों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, फेस्टिवल, सेमिनार, युवाओं से संबंधित कार्यक्रमों के लिए भारत की ओर से भेजे जाने वाली टीम के चयन के लिए बनाई गई राष्ट्रीय तैयारी समिति एनपीसी उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य में रुदौली के लाल अब्दुल वदूद को नियुक्त किया गया है।रुदौली विधानसभा क्षेत्र के हुनहुना गांव निवासी मो. याहिया के सुपुत्र अब्दुल वदूद शुरू से ही परिश्रमी रहे है।या यूं कहें कि अब्दुल वदूद बचपन से ही संघर्षशील माने जाते है।और अपने कार्यों को बखूबी मेहनत व लगन से करते रहे जिसकी वजह से विदेश में एनपीसी कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया।अब्दुल वदूद ने बताया कि एनपीसी का मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है। ये युवा विभिन्न क्षेत्रों से हो सकते हैं जिनमें आईटी विशेषज्ञ, खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाशाली, नई खोज करने वाले, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं।साथ ही नए कारोबार शुरू करने वाले, नए और आधुनिक विचारों वाले, देश को आगे ले जाने की क्षमता रखने वाले, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित, मीडिया, सोशल मीडिया से संबंधित स्टार्टअप करने वाले, कला और संस्कृति से संबंधित यानी हर वर्ग से संबंधित कुशल और कौशल से भरपूर युवाओं को आगे लाना है ताकि वे विभिन्न देशों में जाकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सके।और भारत का नाम रोशन करें।अब्दुल वदूद ने बताया कि रूस में विश्व युवा महोत्सव निदेशालय द्वारा निर्मित एनपीसी भारत में युवाओं के विकास के लिए समर्पित है।यह समिति विभिन्न युवा विकास कार्यक्रमों और अवसरों को लागू करने के लिए रूस में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल निदेशालय के साथ मिलकर काम करती है।अब्दुल वदूद का राज्य कार्यकारणी सदस्य बनाये जाने पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, एनपीसी भारत के चेयरमैन वरुण कश्यप,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, एनपीसी सेक्रेटरी उदय सूद,एनपीसी राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश अनुभव द्विवेदी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह व भाजपा , भाजयुमो के राष्ट्रीय एव प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार जताया है।

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading