अयोध्या : रुदौली क्षेत्र में इंडियन ऑयल के एक नए पेट्रोल पम्प का शुभारंभ

रूदौली(अयोध्या) ! रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम कूढा सादात के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शुक्रवार को इंडियन ऑयल के नए पेट्रोल पम्प कमल इंटरप्राइजेज का शुभारंभ हुआ। पम्प का शुभारंभ चित्रकूट के संत उदासीन जी महाराज व रूदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
कमल इंटरप्राइजेज के सुधीर खेतान, संजय अग्रवाल, सुनील खेतान ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के सेल्स हेड एस. वी.सिंह, प्रबंधक सुमित सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय “खुन्नू”, गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा, राधेश्याम त्यागी, तेज तिवारी, अशोक कसौधन, नगर पालिका रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, बब्बन शुक्ला, शिवानंद मिश्रा, विजय सिंह, बजरंग बली यादव, एडवोकेट प्रमोद द्विवेदी सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
