बाराबंकी : मां ने लगाया बेटी को धर्मांतरण और अगवा करने का आरोप

फतेहपुर बाराबंकी ! कस्बे के मोहल्ला नालापार दक्षिणी में एक महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़िता की मां ने बताया कि दो साल पहले भी आरोपी रिजवान ने उसकी बेटी को बहलाकर अगवा किया था, जिसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ था। अब फिर से 27 दिसंबर को आरोपी रिजवान और उसके साथी मनीष ने उसकी बेटी को जबरन घर से उठा लिया।
‘लड़की को बेचने और खरीदने का धंधा करता है रिजवान‘
पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी लडकियों को बेचने और खरीदने का गोरखधंधा करता है और उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन भी करवाने की कोशिश कर रहा है। महिला ने बताया कि आरोपियों के गैंग के लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, जिसके बाद उसने एसपी से न्याय की अपील की। एसपी के आदेश पर अब पुलिस ने आरोपी रिजवान और उसके गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाल डी. के. सिंह ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे। पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि पुलिस उसे न्याय दिलाएगी और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी।
