March 12, 2025

लायंस स्पोर्टिंग क्लब ने 2-1 से हासिल की जीत,रुदौली के पकड़िया गांव में आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

IMG-20250106-WA0146.jpg

अयोध्या जिले के तहसील रुदौली क्षेत्र में स्थित ग्राम पकड़िया गांव में रविवार को एक दिवसीय वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।ये टूर्नामेंट मैच तीन श्रृंखलाओ में खेला गया।इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पकड़िया गांव की ही टाइगर स्पोर्टिंग क्लब एवं लायंस स्पोर्टिंग क्लब ने प्रतिभाग किया।मैच का उद्घाटन पकड़िया गांव के प्रधान अर्जुन यादव ने फीता काटकर किया।फिर मैच समापन के बाद विजेता व उपविजेता टीमों को प्रधान यादव ने मवई थाने के उपनिरीक्षक शिवम सिंह व उपनिरीक्षक विपिन कुमार मौर्य के साथ पुरस्कार वितरित किया।जिनमें से लायंस स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान मोहम्मद सुफियान की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 2-1 से पराजित किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान सिद्धार्थ यादव की टीम टाइगर स्पोर्टिंग क्लब ने आठ ओवरों में आठ विकेट खोकर 69 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लायंस स्पोर्टिंग क्लब ने अपने तीन विकेट खोकर छह ओवरों में विजय प्राप्त कर ली। लायंस स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हुए टीम के कप्तान मो. सुफियान ने इस श्रृंखला में 21 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली,जबकि टीम की ओर से खेलते हुए मो. जीशान ने 31 गेंदों पर 63 रनों की, अलकमा ने मात्र 24 का सामना करके 47 रनों की, तुफैल अहमद ने 12 गेंदों पर 21 रन, मो. दानिश ने 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। जबकि गेंदबाजी करते हुए मो. गुफरान ने पूरे श्रृंखला में 13 विकेट चटकाए। इस मौके पर सुभाष चन्द्र, सुरेंद्र यादव, तबरेज आलम, जव्वाद अहमद, मो. अजीम व सुरेश रावत आदि मौजूद रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading