संत कमलनयन दास ने रुदौली में स्टीम राइस मिल का किया शुभारंभ,किसानों को मिलेगी सुविधा

रुदौली,अयोध्या ! रुदौली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित स्टीम राइस मिल का शुभारंभ सोमवार को श्री राम गोपाल चावल उद्योग, गोपालगंज, अमानीगंज रोड, रुदौली में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर परम पूज्य महंत श्री कमल नयन दास जी छोटी छावनी श्री अयोध्या धाम, परम पूज्य महंत श्री श्री 108 श्री रामानंद दास जी महाराज (रामायणी) परमहंस आश्रम श्री अयोध्या धाम एवं प्रशांत जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा इस स्टीम राइस मिल का शुभारंभ किया।यह स्टीम राइस मिल क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करेगा।इस दौरान शिव कुमार कसौधन,चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल,श्याम बाबू कसौधन,सचिन कसौधन, राज किशोर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
