पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचने वाले बालक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


अयोध्या। पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचे 6 साल बालक को सीएम योगी ने मोबाइल किया गिफ्ट देकर सम्मानित किया।बता दें कि यूकेजी में पढ़ने वाला छः वर्ष के राम भक्त मोहब्बत ने रचा इतिहास पंजाब से दौड़ लगाते अयोध्या आकर प्रभु श्री राम जी का दर्शन पूजन किया।भारत की अखंडता,पंजाब को नशा मुक्त करना व गौमाता को राष्ट्रीय माता की उपाधि को लेकर है सरकार से मांग।एक दिन में मोहब्बत लगभग तीस किलोमीटर दौड़ लगाता है।छः वर्ष की आयु में मोहब्बत ने नहीं किया फास्ट फूड व बाहरी खाने पीने वाली सामग्री का सेवन, मोहब्बत की मेहनत देख गदगद हुए।
