April 20, 2025

पूर्व मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय ने कंबल वितरण कर मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन

IMG-20250115-WA0188.jpg

अयोध्या ! पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने कृष्णापुर निवास पर महिलाओं को कम्बल वितरण कर मनाया जन्मदिन।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में कन्या विद्याधन सहित महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए 1090 महिलाओं की हेल्पलाइन की शुरुआत 2012 में की गई थी, ताकि महिलाएं सुरक्षित रहे।

आज भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव द्वारा चलाई सभी योजनाएं बंद कर दी है।2027 में जनता अखिलेश यादव जी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है इसका शुभारंभ मिल्कीपुर चुनाव जीतकर समाजवादी करेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया,इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव शमशेर यादव शिवबरन यादव श्तरजीत गौड़ गोपी वर्मा राजेश कोरी ,प्रधान ऊदल आशीष वर्मा ,प्रधान रमन लाल, प्रधान गयादीन यादव शैलेन्द्र तिवारी ,प्रधान लल्लन पासवान हरिराम वर्मा सुरेन्द्र,वंशराज चोरसिया,अजय रावत अज्जू ,धीरज बीडीसी दीपक कोरी प्रधान अनिल तिवारी चुनूं, प्रधान विनोद मिश्रा, पवन तिवारी पिंटू,पंकज पांडे पारिजात तिवारी पंकज शर्मा, इत्यादि लोग मौजूद थे।।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading