February 5, 2025

अयोध्या : चंद्रभानू से सात गुना अमीर है सपा प्रत्यासी अजीत प्रसाद,दोनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अयोध्या ! अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा और सपा उम्मीदवार ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। नामांकन में दाखिल हलफनामें के अनुसार सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु से सात गुना अधिक अमीर हैं। जहां अजीत की कुल संपत्ति 2 करोड़ से अधिक है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी के पास 31 लाख की ही संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा तो जिला पंचायत सदस्य उनकी पत्नी कंचन अमीर हैं। जिनके पास सौ ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी के साथ ही 82 लाख की संपत्ति है। जबकि कमाई के मामले में अजीत प्रसाद और भाजपा उम्मीदवार की कमाई लगभग बराबर है। हलफनामें के अनुसार अजीत प्रसाद ने वर्तमान वर्ष की कमाई 7.02 लाख व चंद्रभानु पासवान ने 6.53 लाख दिखाई है।

वहीं सपा उम्मीदवार पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कोतवाली नगर में अपहरण का गंभीर मामला भी शामिल है। जबकि चंद्रभानु पर कोई मामला किसी थाने में दर्ज नहीं है। हालांकि शैक्षिक मामले में सपा उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी से पीछे नजर आते हैं। अजीत प्रसाद ने जहां इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है वहीं चंद्रभानु बीकाम एलएलबी हैं। भाजपा उम्मीदवार के पास एक रायफल और एक पिस्टल है, उनकी पत्नी के नाम पर भी एक रायफल है। जबकि अजीत प्रसाद के पास कोई असलहा नहीं है। अजीत प्रसाद के पास किसी तरह का कोई वाहन भी नहीं है जबकि चंद्रभानु के पास एक सफारी कार और एक ट्रैक्टर है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद करीब 02 करोड़, 08 लाख 24 हजार की संपत्ति के स्वामी हैं। इसमें 01 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वअर्जित संपत्ति और 51 लाख, 35 हजार रुपए की विरासत में मिली संपत्ति शामिल है। नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथपत्र में उन्होंने अपना आवास पूरे हरिदीन का पुरवा इनायतनगर – मिल्कीपुर दिखाया है। वर्ष 2024-25 में अजीत ने 7 लाख, 02 हजार 700 व उनकी पत्नी ने 6 लाख, 87 हजार 260 रुपए की आय दाखिल की है। शपथ पत्र के अनुसार, अजीत प्रसाद पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाली नगर में अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज है, जबकि रौनाही थाने में भी मारपीट का मामला दर्ज है। अजीत प्रसाद ने अपनी शैक्षिक योग्यता शिक्षा इंटरमीडिएट और व्यवसाय व्यापार और कृषि बताया है। उनकी पत्नी प्रियदर्शनी यादव गृहिणी होने के साथ-साथ व्यापार भी करती हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में उनकी आय 6 लाख 87 हजार रुपए थी। उनके पास 7 लाख 65 हजार रुपए की चल संपत्ति भी है। और सपा प्रत्याशी के पास अचल संपत्ति में सोहावल ब्लाक के शेखपुर जाफर, सारंगरपुर, गोड़वा, सदर तहसील के अकवारा, नगर निगम के जनौरा व इनायतनगर में भूमि है। मिल्कीपुर से भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथपत्र में कुल 31 लाख, 15 हजार 036 रुपए की संपत्ति दर्शाई है, इसके अलावा उनके पास अंगूठी और चेन के रूप में 30 ग्राम सोना है। साथ ही उनके पास एक रायफल, और 2 लाख 88 हजार कीमत की एक पिस्टल है। वाहन के नाम पर चंद्रभानु के पास एक सफारी कार और एक ट्रैक्टर है। साथ ही उनके पास चालीस लाख कीमत की कृषि योग्य भूमि भी है। इस साल उन्होंने 653150 रुपए की आयकर विवरणी दाखिल की है। चंद्रभानु के ऊपर किसी भी तरह का कोई मुकदमा नहीं है। जबकि उनकी पत्नी कंचन के पास 82 लाख 30 हजार 470 रुपए, 100 ग्राम सोने व 250 ग्राम चांदी के जेवर हैं। पत्नी के नाम एक रायफल भी है। उनकी वर्तमान वर्ष की कमाई 63 लाख 7 हजार 300 दिखाई गई है। इन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता बीकाम एलएलबी बताई है। जबकि आजीविका का साधन कृषि बताया है।

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading