February 5, 2025

महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत,व्यवस्था से खुश होकर की योगी सरकार की तारीफ

प्रयागराज ! संगम तट पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू है।महाकुंभ का आज पांचवां दिन है।संगम में लाखों श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।महाकुम्भ में आज किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे।संगम में स्नान के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात की।राकेश टिकैत ने महाकुंभ में साफ-सफाई और अच्छी सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराने पर योगी सरकार की तारीफ की और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव के महाकुंभ में सवाल उठाए जाने पर अखिलेश को करारा जवाब भी दिया।अखिलेश यादव के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर भीड़ नहीं है तो भीड़ भेज दें,यार रेल फ्री है,बस फ्री है,टोल फ्री है,जो आना चाहे आ जाए।टिकैत ने कहा कि राजनीति को दूर रखकर यहां आना चाहिए और हां जो गंगा में डुबकी लगाए, वह नशा छोड़कर जरूर जाए।सभी के लिए संदेश है कि इस महाकुंभ से बुराई का त्याग करके जाएं।बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर योगी सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।साथ ही महाकुंभ की भीड़ को लेकर सरकारी आंकड़े पर सवाल पूछा था।अखिलेश ने कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है, कुछ ट्रेनें खाली जा रही है, सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन भी खाली गई है।अखिलेश ने दावा किया था कि उनकी सरकार में कुंभ का आयोजन कम खर्चे में हुआ और अच्छा हुआ।अखिलेश ने यह भी कहा था कि गंगा में ड्रेजर मशीन लगाकर पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है।हालांकि अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई थी। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्‍नान की तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा था कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा था कि कोलकाता तक गंगा बहती है, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे वहां लगा सकता है, सभी जगह का अपना महत्व है।वहीं प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी।

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading