विधायक रामचंद्र यादव ने अग्निपीडितों को आर्थिक सहायता प्रदान की
रुदौली अयोध्या : तहसील रुदौली के ग्राम याकूबपुर और शाहापुर में आग लग गई।याकूबपुर में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने अग्निपीडियों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
मालूम हो कि तहसील के याकूबपुर मजरा साहनी गांव में गांव के माता फेर के फूस की झोपडी में सोमवार अज्ञात करणों से आग लग गई थी।जिसने पड़ोस की बाबू राम और संगम रावत के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।जिसमें तीनों लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
सोमवार की दूसरी पहर शाहपुर गांव के मथुरा प्रसाद यादव के घर अज्ञात करणों से आग लग गई।दोनों गांव में आग पर शमन दल की मदद से आज पर काबू पाया जा सका।सोमवार की शाम याकूबपुर गांव में पहुंचे विधायक ने अग्नि पीड़ित परिवार को नगद आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए अग्नि पीड़ितों को खाद्य सामग्री के पैकेट, बर्तन उपलब्ध कराया।इस मौके पर मां कामख्या धाम के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला पूर्व प्रमुख मवई अशोक दास एसडीएम प्रवीण यादव लेखपाल प्रतीक सिंह लेखपाल शिवकुमार वर्मा प्रधान बब्बलू यादव प्रधान संजय वर्मा पवन यादव मौजूद रहे।