January 21, 2025

प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात के बाद अब प्रमुख संघ अध्यक्ष भी मिल्कीपुर में करेंगे जनसंवाद

अयोध्या ! राजनीति में नाक का सवाल बन चुके मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत की गेंद भाजपा के पाले में लाने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं का मांडवी धाम मडना में किया गया जोरदार अभिनंदन। चुनावी जनसंपर्क और बैठकों के बाद अस्वस्थ चल रहे भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी के आवास पर पहुंचे संगठन और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी,लिया उनका कुशलक्षेम।

जनसंपर्क, बैठकों और पार्टी सिपाहसलारो का हाल जानने के बाद ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी धर्मेंद्र क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व मिथिलेश त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी।राजनैतिक मंत्रणा से पूर्व पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया जोरदार अभिनंदन।सूत्रों के मुताबिक राजनैतिक मंत्रणा के लंबे विमर्श के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह को मिल्कीपुर उपचुनाव में तन्मयता से लगने और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को एकजुट कर लगाने का सौंपा अहम दायित्व।बैठक के बाद जल्द ही क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को एकजुट कर मतदाताओं से जनसंवाद करने के लिए उतरेंगे ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading