मिल्कीपुर उपचुनाव में खब्बू तिवारी ने बढ़ाई सपा की टेंशन ,उतरे चुनावी प्रचार में
अयोध्या : पूर्वांचल के भाजपा नेता विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी ) का बारुन बाजार में फूल की माला के साथ प्रधान अजीत मौर्य राकेश तिवारी व जगन्नाथ तिवारी के नेतृत्व में अपने हजारों समर्थको के साथ बारून बाजार में बड़ी गर्म जोशी गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया।इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी ) मिल्कीपुर की सीमा में पहुंचने पर सबसे पहले बारून बाजार में हनुमान मंदिर में हनुमान जी का नतमस्तक होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर आगे की यात्रा शुरू की।कुचेरा बाजार में विनय तिवारी, डा पवन तिवारी,गहनागन में अखिलेश पाण्डेय, इनायत नगर में बब्बू पाण्डेय,राधिका पाण्डेय के नेतृत्व में भारी जनसैलाब के साथ गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।कुमारगंज में चुनावी चौपाल में पहुंचने पर विजय कुमार (अग्गू )बाजार मालिक कुमारगंज द्वारा आयोजित जनचोपाल में फूल माला ढोल नगाड़ों के साथ अपने हजारों समर्थको के साथ इंद्र प्रताप तिवारी का मंच पर स्वागत किया.चौपाल में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए खब्बू तिवारी ने कहा की मिल्कीपुर में हमारा दो तीन पीढ़ीयो से सम्बन्ध है।मिल्कीपुर की जनता से हम यह कहने आये है की आप लोग मन बना लीजिये की हमें चंद्रभानु पासवान को भारी मतो से विजयी बना दीजिये।ज़ब हम लोग बाहर जाता हूँ तो लोग पूछते है की आप उसी अयोध्या के है जहाँ से अयोध्या की सीट भारतीय जनता पार्टी हार गयी थी।तो आप लोग मिल्कीपुर से इतने मतो से जिता दे की बाहर के लोगों को ये संदेश जाय की अयोध्या के लोग एकबार धोखा खा सकते बार बार नहीं।लोगों का समर्थन मांगते हुए भाजपा प्रत्यासी चंद्रभानु पासवान को चुनाव जीत का माला पहनाने का समर्थन समर्थन मांगा इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी धमेंद्र सिंह , मा० मंत्री जेपीएस राठौर जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, छात्र संघ अध्यक्ष राजमणि सिंह, बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, तारुन प्रमुख फयाराम वर्मा, कृष्ण कुमार खन्नू , जिलापंचायत सदस्य उदित सर्राफ मुकेश पाण्डेय, बीकापुर नगर पंचायत राकेश पाण्डेय राना जी, कृपा शंकर मिश्र जिलापंचायत सदस्य अशोक मिश्र भवानीफेर मिश्रा विजय उपाध्याय अजीत मौर्य, राम केवल शत्रुघ्न पाण्डेय कप्तान तिवार, राकेश तिवारी राहुल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल महानगर पूर्वअध्यक्ष अभिषेक मिश्रा कुन्नू पाण्डेय सुनील कुमार मिश्रा मोनू मिश्रा , उपेंद्र दूबे शीतल बाजपेई , कृष्ण केवल मिश्रा श्री बंशीधर दूबे पवन उपाध्याय सहित पार्टी के सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे।