April 19, 2025

अयोध्या : दूसरे दिन भी मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में खब्बू तिवारी का तूफानी दौरा

IMG-20250122-WA0243.jpg

कई जगह चौपाल नुक्कड़ सभा भारी संख्या में समर्थकों का लगा हुजूम,भाजपा प्रत्यासी चन्द्रभान पासवान को जिताने की अपील।

अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को सरगर्मी तेज हो गई है।गोसाईंगंज के पूर्व विधायक इन्द्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी का दूसरे दिन भी तूफानी दौरा जारी रहा।श्री तिवारी मिल्कीपुर क्षेत्र के हरिंगटनगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा पाराताजपुर, चिखड़ी, साहिवा ग्रंट, चिरंगीवीर बाबा, टिकुरहिया (रामपुर जोहन) में आयोजित चौपालों को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया।

साथ ही दर्जनों ग्रामसभाओं में संभ्रांत जनों से जनसम्पर्क कर आगामी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुँचने की भी अपील की।इस अवसर पर अंशुमान सिंह , डिप्पुल पाण्डेय प्रधान बबलू, वीरेन्द्र सिंह, राम बरन मिश्रा, बब्बू मिश्र, सरयू दूबे ,मुकेश पाण्डेय विकास पाण्डेय ,सूर्यभान तिवारी, पप्पू उपाध्याय ,राम विलास पाण्डेय सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading