May 6, 2025

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा नेता बना पीठासीन अधिकारी,पवन पण्डेय ने उठाए सवाल

fb_img_17376220142915121619346975894120.jpg

-सांसद अवधेश प्रसाद की शिकायत के बाद मचा हड़कंप
अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से सभासद रहे व पार्टी में पदाधिकारी संजय शुक्ल को पीठासीन अधिकारी बनाए जाने की जानकारी पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने दी। अचानक में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में जब पवन पांडेय यह जानकारी दे रहे थे तब सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनंद सेन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव आद कई नेता मौजूद रहे। संजय शुक्ला संस्कृत विद्यालय में शिक्षक बताए गए हैं। सांसद ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह को पार्टी नेताओं के साथ ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने क्या अनुरोध किया है। साथ यह भी कहा कि उपचुनाव में सभी वर्गों की ड्यूटी लगाई जाए। उसमें किसी प्रकार का भेदभाव ना हो। 2022 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में जिंदगी ड्यूटी लगी है, उनमें से ही किसी एक चुनाव के मतदान कार्मिकों को ड्यूटी लगा दी जाए। अगर कोई रिटायर है तो उसके स्थान पर दूसरे की सांसद ने सत्ता पक्ष के दबाव में भाजपा समर्थक कर्मचारियों की निर्वाचन में ड्यूटी लगाने को उपचुनाव में निर्वाचन आचार संहिता का उलंघन क्या आरोप लगाया। पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि तमाम शक्तियों के बावजूद हम लोग चुनाव जीते आए हैं इस बार भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जीतेगे। दमन से मिल्कीपुर की जनता डरने वाली नहीं है।जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण वन निष्पक्ष चुनाव का अनुरोध जिला अधिकारी से किया है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading