डबल इंजन की सरकार सभी लोगों को समान रुप से घर जल पढ़ाई दवाई सुरक्षा व सम्मान दे रही-खब्बू तिवारी

अयोध्या : पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मिल्कीपुर विधानसभा के पलिया लोहानी, समेरा, मलेथू, नियामतपुर, भाउपुर, सोनवरसा, हरिनाथ पुर, घुरेहटा, आस्तीकन, आदिलपुर, जमुआ तथा जाखा ग्राम सभा में जनचौपाल लगाया। दर्जनों गांवों में घर-घर सम्पर्क कर सरकार की योजनाओं की चर्चा की। इस दौरान कई स्थानों पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।
पलिया लोहानी में आयोजित जन चौपाल में पूर्व विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान की गारंटी है। भेदभाव रहित सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक सबलता प्रदान की गई है। शोषित तथा वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हमारी सांस्कृतिक विरासत को सम्मान मिला है। हजारों करोड़ की परियोजनाओं के माध्यम से सुसज्जित अयोध्या विश्व पर्यटन मानचित्र पर चमक रही है।
जनचौपाल कार्यक्रम में बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
