April 20, 2025

महाकुंभ हादसे पर भावुक होते हुए सीएम योगी बोले-संगम में जो हुआ,उस पर सवाल,होगी न्यायिक जांच मुआवजे का भी ऐलान

IMG-20250130-WA0085.jpg

प्रयागराज ! मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए। सीएम योगी महाकुंभ हादसे पर भावुक हो गए।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का दबाव था।प्रयागराज में भीड़ ज्यादा उमड़ी श्रद्धालु ब्रम्ह मुहुर्त में स्नान का इंतजार कर रहे थे।हमने इंतजाम करने के पूरे प्रयास किए।8 करोड़ लोग प्रयागराज में थे। महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ। सीएम योगी ने हादसे को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए।सीएम योगी ने कहा कि संगम में जो हुआ, उस पर सवाल उठना लाजिमी है।पुलिस के स्तर पर अलग से जांच की जाएगी।सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। आगे आने वाले अमृत स्नान पर व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा।सीएम योगी ने भावुक होते हुए कहा, ‘घटना दुखद है, मर्माहत करने वाली है उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। हम लोग रात से ही पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और भी अन्य जितनी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, वहां पर तैनात किया गया।मंगलवार सुबह 7 बजे से ही काफी संख्या में स्नान कर रहे थे और काफी संख्या में ब्रह्म मुहरत के इन्तजार कर रहे थे।इस हादसे में 90 से ज्यादा घायल हुए हैं।बैरिकेडिंग को तोड़कर जाने के क्रम में 30 की मौत हुई है।36 का इलाज चल रहा है।पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है।हादसे के कुछ ही देर के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा।हादसे पर सवाल उठना लाजमी है. प्रेशर मौनी अमावस्या का था।प्रशासन लगातार रास्ता बना रहा था।सुबह 4 बजे के बाद ब्रह्म मुहुर्त था।उसके बाद अमृत स्नान हुआ है।

घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी

सीएम योगी ने बताया, ‘प्रयागराज में 8 करोड़ से अधिक लोगों का दबाव था। प्रयागराज के आसपास जिलों में यातायात को भींड के कारण रोका गया था।सभी जिलों के दबाव देखते हुए रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेने चलाई।यूपी ट्रांसपोर्ट विभाग ने भी अपनी हजारों बेस चलाईं जिससे श्रद्धालओं को अपने स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।सरकार ने तय किया है इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी।

मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये देगी सरकार

सीएम ने कहा, ‘पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है।वी के गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल हैं।घटना की तह में जाना जरूरी है।पुलिस भी जांच करेगी कि ऐसा हादसा क्यों हुआ।हम लोग इस घटना पर सीएम के कंट्रोल रूम, डीजीपी के कंट्रोल रूम, प्रशासन से संपर्क बनाये रहे और निगरानी हो रही थी। सुबह से पीएम मोदी, गृह मंत्री सभी से हमारी लगातार संपर्क रहा।25 -25 लाख रुपये मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद के रूप में दिए जाएंगे।गुरुवार को मैं और वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज जाएंगे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading