मिल्कीपुर:आज अखिलेश देंगे मुख्यमंत्री को सांसद के रोने को ड्रामेबाजी बताने का जवाब
आज अखिलेश देंगे मुख्यमंत्री को सांसद के रोने को ड्रामेबाजी बताने का जवाब
-सांसद को मिला राहुल, अखिलेश, प्रियंका व मायावती के ट्वीट का साथ
-मिल्कीपुर उपचुनाव
अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के बीच जीत के लिए चल रहे शह व मात के खेल में अवधेश प्रसाद ने उसके लिए मुश्किल खड़ी कर दी। खासकर पीड़ीए के दलित वर्ग की युवती की अयोध्या नगर निगम के सहनवा में नृशंस हत्या को लेकर पत्रकार वार्ता में सांसद के रोने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के रामगंज में आयोजित जनसभा में जिस तरह ड्रामेबाजी कहा, सोमवार को भिटारी कल्याणपुर की जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से इसके जवाब की अटकलें हैं। प्रचार के अंतिम दिन तीन फरवरी सोमवार को उनकी चुनावी जनसभा पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए कल्याणपुर भिटारी में होनी है। अजीत प्रसाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं जिनको समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। यह उपचुनाव अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद हो रहा है।
मुख्यमंत्री की सांसद की ड्रामेबाजी को मान भी लिया जाए तो उनको बताना होगा कि भदरसा कांड में निषाद परिवार की नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद पीड़ित परिवार से मिलने आए उनके मंत्री संजय निषाद के आंसू भी ड्रामेबाजी के थे। का रोना क्या था। सांसद ने अखिलेश के आने से 24 घंटे पहले उनको दिल्ली के निर्भया हत्याकांड की तरह दलित युवती से दुष्कर्म का मुद्दा जरूर दे दिया। सांसद का पत्रकार वार्ता में रोने का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या से लेकर लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली तक बवंडर मचा हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट प्रदेश सरकार की बेचैनी बढ़ाने वाले हैं। सांसद के रोने को ड्रामेबाजी के कहकर मुख्यमंत्री ने भले ही हल्के में लिया हो लेकिन वह समाजवादी पार्टी के पीडीए वोट बैंक तक संदेश पहुंचाने में सफल रहे। भाजपा को अब नए सिरे से दलित समाज के वोट का गुणा भाग करना होगा। भिटारी कल्याणपुर की अखिलेश की जनसभा में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी का उपचुनाव में यह दूसरा कार्यक्रम है। पहले सांसद डिंपल यादव का 30 जनवरी को रोड शो रहा जो बहुत ही सफल रहा। भारतीय जनता पार्टी ने रोड शो कर उसे चुनौती नहीं दी। वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में कई बार आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा से अखिलेश यादव की बड़ी जनसभा करने की तैयारी है।