अयोध्या-बेटे के हार की डर से घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं सांसद: लक्ष्मी सिंह
बेटे के हार की डर से घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं सांसद: लक्ष्मी सिंह
अयोध्या।जब भदरसा कांड व शशि कांड हुआ था तब सांसद की आंखों में आंसू नहीं आए, बेटे के हार के डर से घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहनवां दलित बेटी की हत्या के मामले में सरकार पूरी तरह गंभीर है और पुलिस ने भी तीन अभिक्तों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया है। जब भदरसा में गरीब की बेटी के साथ रेप हुआ था तो सांसद की आंखों में आंसू नहीं आए, दलित की बेटी शशि हत्याकांड के आरोपी सपा प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं, उक्त विचार महिला मोर्चा मंडल पूरा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किया।उन्होंने ने कहा कि सांसद अपने बेटे के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में हार के डर से रोने का नाटक कर रहे हैं, और अब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता सीता की याद आ रही इसके पहले लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने आप को अयोध्या का राजा घोषित किया था। मिल्कीपुर की भोली भाली जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं जिस तरह लोकसभा में संविधान बचाओ का नारा देकर भोली भाली जनता का वोट हासिल किया था। उसी तरह के नाटक का सहारा अब दोबारा लेना चाहते हैं। जबकि सांसद के नाटक को मिल्कीपुर की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है, और चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जीतने के लिए मन बना लिया है।