April 20, 2025

मुख्यमंत्री से सम्मानित शीतला प्रसाद वर्मा को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित

img-20250204-wa00023757655037717082937.jpg

मुख्यमंत्री से सम्मानित शीतला प्रसाद वर्मा को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित

सोहावल ।शीतला प्रसाद वर्मा जो अयोध्या कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं, ने अपनी 80 सदस्यीय टीम के साथ 26 जनवरी 2025 को राजपथ, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परेड के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अवध लोकनृत्य ‘फरवाही’ का ऐसा अप्रतिम प्रदर्शन किया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस उत्कृष्ट प्रस्तुति पर माननीय मुख्यमंत्री ने पूरे दल को विशेष सम्मान से नवाज़ा।शीतला वर्मा ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि अवध की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वह और उनकी टीम इस कला को गांवों की पगडंडियों से लेकर राष्ट्रीय मंच तक लाने में निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री का यह आशीर्वाद उनके इस मिशन को और भी सशक्त करेगा और कलाकारों की प्रेरणा बनेगा।इस अद्वितीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में, ‘दि आयुष्मान फाउंडेशन’ के संस्थापक पवन पटेल, शशि रावत, मो. अहद, सुशील शर्मा, संजय मीणा और अपना दल (एस) के अयोध्या जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा (गवास) ने शीतला वर्मा के आवास पर पहुंचकर उन्हें हार्दिक बधाई दी और सम्मानित किया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading