अयोध्या : चालक को झपकी आने से पेड़ से टकराई कार,बुजुर्ग दंपति को आई मामूली चोटें
मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई चौराहा के समीप अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, कार में सवार बुजुर्ग दंपति को मामूली चोटें आईं हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 4 बजे अयोध्या से लखनऊ जा रहे सुजीत बर्मन निवासी अवधपुरी आवास विकास कॉलोनी,अमानीगंज अयोध्या अपनी पत्नी के साथ वैगनआर कार से जा रहे थे, तभी रास्ते मे पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई चौराहा के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामूली रूप से घायल दंपति को दूसरे वाहन से उनके घर पहुँचाया। कार सवार सीट बेल्ट लगाने की वजह से बाल बाल बच गए।पटरंगा हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है हालांकि कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आई हैं,परिजनों को सूचित कर उन्हें घर पहुंचा दिया गया है।