May 14, 2025

मिल्कीपुर उपचुनाव:चुनाव प्रचार थमां कल पड़ेंगे वोट

3575742-milkipur-byelection5493244876070634553.jpeg

चुनाव प्रचार थमां कल पड़ेंगे वोट

मिल्कीपुर।उत्तर प्रदेश के बहुत चर्चित सीट मिल्कीपुर में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। कल सुबह यहां 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा भाजपा चंद भानु पासवान सपा से अजीत प्रसाद सहित यहां पर 11 तरफ कैसे चुनाव मैदान में है। बता दे कि यह चुनाव भाजपा और सपा के लिए साख और नाक का चुनाव है अब देखना यह है कि मिल्कीपुर की जनता किसको तक पहनती है। जानकारों की माने तो मिल्कीपुर में किसी भी परिवार को दो पद अभी तक हासिल नहीं हो सका है चाहे वह दादा मित्र सेन रहे हो या अन्य पार्टी के नेता सबको आज तक मिल्कीपुर की जनता ने एक ही पद दिया। देखना यह है कि भाजपा अपने हर का बदला ले पाती है या नही या फिर बात के सहारे राजनीति का पहाड़ा पढ़ने वाले अजीत कुमार को राजा बनाएगी सवाल बहुत है फिलहाल चुनाव ज्यों ज्यों करीब आ रहा है प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ रही है। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिनिस्टर सहित 40 विधायक चुनाव प्रचार में है वही समाजवादी पार्टी के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 40 स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर चुके हैं।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading