मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा ने कई बूथों पर ईवीएम खराब होने और वोट करने से रोकने का लगाया गंभीरआरोप
अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं। सुबह नौ बजे तक दो घंटे में करीब 13 प्रतिशत मतदान हो चुका है।इस दौरान सपा ने कई बूथों पर ईवीएम खराब होने,सपा के बूथ एजेंट से बदसलूकी करने और मतदान से रोकने का आरोप लगाया है और इसकी जानकारी एक्स पर भी दी है।
सपा ने एक्स पर कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 एवं 61 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हो रहा है।वहीं, यह भी कहा कि बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी की एजेंट को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया।
टिंडौली ग्राम सभा के बूथ संख्या 146 पर ईवीएम खराब होने की सूचना, बूथ संख्या 106, 107 ,108 पर सपा के बूथ एजेंट को भगाया गया। मतदान करने से भी रोका जा रहा है।