बब्बन तिवारी के प्रकरण के सभी दोषियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को बाध्य होगा ब्राह्मण समाज-हरिओम तिवारी

आर्थिक व न्यायिक मदद के लिये सामने आये हरिओम
अयोध्या : खंडासा के टिप्टी गांव निवासी भाजपा नेता कृष्ण केवल मिश्र से मिलने आए उनके रिश्तेदार बब्बन तिवारी के साथ मारपीट, लूट व जानलेवा हमला करने के मामले में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राघवचरणानुरागी हरिओम तिवारी ने उक्त कृत्य की घोर निंदा करते हुये मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना करने वाला हमारा समाज क्या इतना संवेदनहीन हो चुका है, कि किसी व्यक्ति का अपने रिश्तेदार के घर जाना भी पाप हो गया है। समाजसेवी ने अतिशीघ्र सभीदोषियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही की माँग की है। हरिओम के अनुसार यदि प्रशासन अति शीघ्र नहीं चेतता तो ब्राह्मण समाज आन्दोलन को बाध्य होगा। हरिओम ने बताया कि यदि पीड़ित बब्बन तिवारी का परिवार जरूरत समझता है तो उन्हें मेरे द्वारा निजी रूप से आर्थिक व कानूनी मदद की जायेगी। हरिओम तिवारी ने बताया मैं जाति के नाम पर नहीं मानवता के नाम पर और न्याय के नाम पर सदैव जनपद वासियों की सहायता करता रहूंगा
