हनुमानगढ़ी परिसर में पुलिस ने प्रसाद विक्रेता को पीटा, व्यापारियों ने विरोध में बंद की दुकानें

अयोध्या : हनुमानगढ़ी इलाके में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे प्रसाद विक्रेताओं व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। व्यापारियों का आरोप है पुलिस ने प्रसाद बेच रहे एक व्यापारी अभय गुप्ता उर्फ हनी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद व्यापारी दुकान बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे व व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी आरोपी पुलिस अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर पड़े हुए हैं।
व्यापारियों ने बताया कि उक्त प्रसाद विक्रेता एक श्रद्धालु को रेलिंग से प्रसाद का थैला दे रहा था, इस पर वहां खड़े पुलिस अधिकारी नाराज हो गए और गाली देने लगे उसने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी डंडों से उसे पीट दिया।
