भतीजी की शादी में सामिल होने उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी बारातियों का करेंगे स्वागत

उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।वहीं पौड़ी के पंचूर गांव में आज मेहंदी सेरेमनी हुई है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।सीएम योगी की भतीजी अर्चना की 7 फरवरी को शादी होनी हैमसीएम योगी आदित्यनाथ शादी समारोह में मौजूद रहेंगे।सीएम योगी का पैतृक गांव पंचूर ही है।
वहीं सीएम योगी इस दौरान कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।सीएम योगी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीन दिनों के लिए उत्तराखंड दौरे पर हैं।जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी शादी में शिरकत करने के लिए पौड़ी जाएंगे और इसके बाद वो गांव के पास आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।वहीं सीएम योगी इस दौरान यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर जोर दिया जा रहा है।
