मिल्कीपुर उप चुनाव प्रचंड जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेट- खब्बू तिवारी

अयोध्या : अभी हाल में हुए उपचुनाव मिल्कीपुर में संपन्न हुआ जीत के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर मिलते हुए पूर्व विधायक गोसाईगंज इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू,इस दौरान पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि मिल्कीपुर यूपी चुनाव जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और आशीर्वाद प्राप्त किया, मिल्कीपुर की जनता जनार्दन से किया वादों को भी निभाया जाएगा।
श्रीतिवारी ने कहा कि यह जीत मिल्कीपुर के तमाम युवाओं बुजुर्गों माता एवं बहनों और भारतीय जनता पार्टी के सब कार्यकर्ताओं की देन है यह जीत पार्टी के असली कार्यकर्ताओं की जीत है कार्यकर्ताओं के ही बदौलत इतनी लंबी जीत हुई है कार्यकर्ताओं का सम्मान ही हमारा सम्मान है कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हम सदैव मिल्कीपुर जनता जनार्दन के लिए सर्वोपरि रहेंगे, गोसाईगंज के विकास कार्य के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
