गोलोकवासी आचार्य सत्येंद्र दास को अयोध्या विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में हुए शामिल

अयोध्या ! नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गोलोकवासी आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा से पूर्व उनके आवास पहुंच कर पार्थिव शरीर के दर्शन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।उन्होंने रामलला के मुख्य पुजारी के निधन को राष्ट्र और सनातन के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
नगर विधायक ने हृदयतल से अपार दुख वक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि 32 वर्षों से लगातार रामलला के सेवक रहे मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी के निधन से अयोध्या सहित पूरे देश में अनुयायियों में शोक की लहर है।
आचार्य सत्येंद्र दास का पीजीआई लखनऊ में कल निधन हो गया था।आज उनके पार्थिव शरीर का शोभा यात्रा के रूप में अयोध्या नगर भ्रमण पश्चात रामानंदी संप्रदाय की परंपरा के अनुरूप सलिल सरयू नदी में जल समाधि दी जाएगी।
