लखनऊ : शादी समारोह में घुसा तेंदुआ ने पुलिस कर्मी से कैसे छीना राइफल,देखे खबर व वीडियो

लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुआ घुस आया। उस पर क़ाबू पाने वन विभाग और पुलिस की टीम सीढ़ियां चढ़ रहीं थीं तो फिर तेंदुए कैसे राइफ़ल छीना,
लखनऊ में बुधवार की रात एक यूट्यूबर की शादी समारोह में तेंदुआ घुस गया। यह शादी अवध चौराहे से दुबग्गा की ओर जाने वाले हरदोई बाईपास पर बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में हो रही थी। शादी समारोह के दौरान पहली मंजिल पर तेंदुआ दिखने से भगदड़ मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, तो हमला कर दिया। इसमें वन दरोगा मुकद्दर अली जख्मी हो गए। शादी समारोह के एक वीडियोग्राफर और मैरिज लॉन कर्मचारी छत से कूद गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। देर रात तीन बजे वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पाई।
देखें वीडियो
