March 12, 2025

VIDEO: 2 साल पहले बने तेलंगाना सचिवालय में हादसा, छठी मंजिल से गिरा प्लास्टर, कार हुई तबाह

telangana-secretariat-1-1739383482.jpg
तेलंगाना सचिवालय के साउथ ब्लॉक की छठी मंजिल से बुधवार को अचानक प्लास्टर गिर गया। इस दौरान परिसर के अंदर खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा रामागुंडम मार्केट कमेटी के चेयरमैन की कार पर हुआ, जिससे गाड़ी में सेंध लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पिछली सरकार पर शहीद स्मारक, सचिवालय भवन और 125 फीट ऊंची बीआर अंबेडकर प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

बीआरएस का जवाब

इन आरोपों के बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने सफाई दी और कहा कि सचिवालय परिसर और शहीद स्मारक की लागत में वृद्धि का कारण जीएसटी में हुई 6% से 18% की बढ़ोतरी और निर्माण सामग्रियों जैसे स्टील और सीमेंट की कीमतों में उछाल है, न कि कोई भ्रष्टाचार। पार्टी ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।

कांट्रेक्टर का बयान

सचिवालय भवन के निर्माण के कांट्रेक्टर शाहपुर पल्लोंजी ने भी इस घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद ढांचे की मजबूती पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। उनका कहना है कि यह घटना सचिवालय के मुख्य ढांचे से संबंधित नहीं है और हादसा तब हुआ जब वहां लाइटिंग का काम चल रहा था। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।

कब हुआ निर्माण?

बता दें कि सचिवालय भवन महज दो साल पहले ही बनकर तैयार हुआ था और इसकी गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, कांट्रेक्टर ने दावा किया है कि यह हादसा निर्माण में कोई बड़ी खामी नहीं दिखाता।

ये भी पढ़ें-

PM मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, यूं किया विदा- देखें तस्वीरें

बंगला चुनाव से पहले ममता सरकार का बजट, जानें इसमें क्या-क्या हैं बड़ी घोषणाएं

Source link

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading