31 साल बाद पर्दे पर दिखेंगे सलमान और आमिर खान, री-रिलीज हो रही ये धांसू फिल्म, आज भी जारी है दीवानगी

बॉलीवुड के 2 बड़े खान सुपरस्टार सलमान और आमिर अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार 31 साल बाद फिर से बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे। दोनों की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। सलमान और आमिर खान की ये फिल्म रिलीज होते ही कोई खास नहीं चली थी। लेकिन टीवी पर इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया और कल्ट बन गई। आज भी इस फिल्म की दीवानगी लोगों के सिर से नहीं उतरती है। अब ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।
बेहतर डबिंग और अलग तरीके से रिलीज होगी फिल्म
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म बिल्कुल नए 4K रीमास्टर और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। तरण ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आमिर खान – सलमान खान, ‘अंदाज़ अपना अपना’ इस अप्रैल में फिर से रिलीज़ होगी> टीज़र कल आएगा।’ तरण आदर्श की पोस्ट में फिल्म की रीमास्टरिंग प्रक्रिया के बारे में विवरण भी शामिल था। जिसमें लिखा था कि फिल्म को नए सिनेमाई अनुभव के लिए सावधानीपूर्वक बहाल किया गया है। ‘अंदाज अपना अपना’ का रीमस्टर्ड वर्जन पूरे भारत में दिखाया जाएगा। प्रशंसक 1994 की कॉमेडी को देखने के एक ताजा अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं।
1994 में रिलीज हुई थी फिल्म
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘अंदाज़ अपना अपना’ फिल्म मूल रूप से 4 नवंबर 1994 को रिलीज़ हुई थी और जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई। यह फिल्म वर्षों तक पंथ का दर्जा हासिल करती रही और बॉलीवुड में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कॉमेडी में से एक बन गई। आमिर खान और सलमान खान के साथ फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर ने अहम किरदार निभाए थे। कहानी दो आकर्षक लेकिन धोखेबाज पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पिता की संपत्ति हासिल करने के लिए एक उत्तराधिकारी को लुभाने का प्रयास करते हैं।
बेहद कॉमेडी से भरी है फिल्म की कहानी
हालांकि उन्हें जल्द ही पता चला कि उत्तराधिकारिणी ने अपने सचिव के साथ पहचान बदल ली है, जिससे हास्य संबंधी गलतफहमियों और दुर्घटनाओं की एक सीरीज शुरू हो गई है। मूल फिल्म की पटकथा 1972 की फिल्म ‘विक्टोरिया नंबर 203’ से प्रेरित थी। ‘अंदाज़ अपना अपना’ फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी फिल्म का पोस्टर पोस्ट करके प्रशंसकों के साथ रोमांचक खबर साझा की। पोस्ट में लिखा है, ‘आइला…1994 का अंदाज़, 2025 में फिर होगा अपना-अपना! कल्ट कॉमेडी वापस आ गई है! अंदाज़ अपना अपना जल्द ही सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है! टीज़र कल रिलीज़ होगा।’
