March 15, 2025

ICC ने किया बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शिखर धवन को सौंपी अहम जिम्मेदारी

ICC ने किया बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शिखर धवन को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Shikhar Dhawan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई की धरती पर होना है। लेकिन इसकी मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही हैं। भारत के सभी मुकाबले यूएई की धरती पर होंगे। वहीं पाकिस्तान में आगामी टूर्नामेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। ऐसे में आईसीसी ने शिखर धवन को टूर्नामेंट का इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया है। धवन के अलावा पाकिस्तान के सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी यही जिम्मेदारी मिली है। यह चारों खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे।

एंबेसडर बनने पर धवन ने कही ये बात

शिखर धवन ने आईसीसी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना विशेष एहसास है तथा आगामी टूर्नामेंट का एंबेसडर के रूप में लुत्फ उठाना बड़ा सम्मान है। यह अपनी तरह की खास टूर्नामेंट है जिससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया।

भारत को जिता चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दो बार गोल्डन बैट हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं। उन्हें 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। तब उन्होंने पांच मैचों में 363 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। उन्होंने ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।

दूसरी तरफ सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीता था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के घर में हो रहा है और वह टूर्नामेंट जीतने का बड़ा दावेदार भी है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा बने नंबर-1 कप्तान, ODI में हासिल किया अद्भुत मुकाम, अब तक कोई नहीं सका ऐसा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, ये खिलाड़ी बने मैच में हीरो

Latest Cricket News

Source link

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading