March 16, 2025

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हल्दी रस्म पूरी हुई, सामने आईं तस्वीरें

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हल्दी रस्म पूरी हुई, सामने आईं तस्वीरें

Image Source : SHIVRAJ SINGH CHAUHAN/X
शिवराज सिंह चौहान के बेटे की हल्दी की रस्म पूरी हो गई

भोपाल: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की हल्दी की रस्म पूरी हो गई है। खुद शिवराज ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है और तस्वीरें भी शेयर की हैं। शिवराज ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। आज परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। हल्दी लेपन के उपरांत बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र-कंगन डोरा-बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।’

विधिपूर्वक मंडप की स्थापना भी हुई

इससे पहले शिवराज ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था, ‘आज बेटे कुणाल के विवाह अवसर पर सनातन परंपरा अनुसार विधिपूर्वक मंडप की स्थापना की गई। मैंने, धर्मपत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ षोडशोपचार विधि से वेद मंत्रों के साथ पूजन किया। श्री गणेश, अंबिका और वरुण पूजन के साथ मंडपांग देवता—ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत, वाराह, विश्वकर्मा एवं वास्तु देव की पूजा-अर्चना की। साथ ही, मंडप रक्षा हेतु त्रिसूत्रीकरण कुणाल के फूफा जी द्वारा संपन्न कराया गया।’

शिवराज ने एक्स पर ये भी बताया था, ‘कुणाल और रिद्धि के विवाह में आशीर्वाद देने हेतु आज अपने पूर्वजों को पधारने के लिए आमंत्रित किया। जिनके कारण आज हमारा अस्तित्व है, वे न होते तो हम भी न होते। उन्हें हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। मांगलिक कार्यक्रम और शुभ अवसरों पर हम उन्हें सदैव याद रखें, उन्हें कृतज्ञता ज्ञापित करें। इसलिए शुभ विवाह के अवसर पर पुरखों को निमंत्रण देना हमारी सनातन एवं पारिवारिक परंपराएं हैं।’

शिवराज ने लिखा, ‘हमारे पूर्वज-पुरखें, सृष्टि में किसी न किसी रूप में उपस्थित हैं, आत्मा कभी भटकती नहीं हैं, वह अजर, अमर हैं। हमारी प्रार्थना सुनकर वे आशीर्वाद देने पधारते हैं, ये हमारी मान्यता है। इसलिए आज उन्हें सादर निमंत्रण दिया है। उनको स्वर्ग से आने के लिए प्रतीकात्मक लकड़ी की सीढ़ी भी लगाई है।’



Source link

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading