May 3, 2025

महाकुंभ 2025: भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों की खैर नहीं, 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज

महाकुंभ 2025: भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों की खैर नहीं, 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज

Image Source : PTI/FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। आए दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर गंगा, यमुना और सरस्वती त्रिवेणी संगम पर स्नान कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित भ्रामक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराई जा रही है।

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों की खैर नहीं

इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से जनपद गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज के भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि “एक तरफ महाकुंभ प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा मे लाशे तैर रही है, झूठों मक्कारो बेशर्मो की सरकार चल रही है देश में।” इस वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो वर्ष 2021 के कोरोना के समय जनपद गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित है, जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला पुलिस के एकाउंट से किया गया है।

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज

इस प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 07 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि नीचे दिए गए इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

  • 1- Yadavking000011 (@Yadavking000011) इंस्टाग्राम
  • 2- KOMAL YADAV (@komalyadav_lalubadi94) इंस्टाग्राम
  • 3- Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) मेटा थ्रेड
  • 4- Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) एक्स (ट्विटर)
  • 5- Kavita Kumari (@KavitaK22628) एक्स (ट्विटर)
  • 6- Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) एक्स (ट्विटर)
  • 7- Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) यू-ट्यूब

Source link

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading