March 12, 2025

स्कूटी से जा रहे स्कूल प्रिंसिपल पर बम से हमला, मौके पर मौत, पैदल भाग निकले आरोपी

स्कूटी से जा रहे स्कूल प्रिंसिपल पर बम से हमला, मौके पर मौत, पैदल भाग निकले आरोपी

Image Source : MATA AI प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के देवघर जिले में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अज्ञात आरोपियों ने बम मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह हुई, जब प्रधानाचार्य अपनी स्कूटी से कुछ सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास स्कूल से किसी काम के लिए दोपहिया वाहन पर जा रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम फेंका। उन्होंने कहा कि दास को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमले का कारण और हमलावरों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका है। हमला स्कूल के पास ही हुआ है। जानकारी के अनुसार एसडीएम का सामान लेने के लिए प्राचार्य स्कूल से निकले थे। लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो लोग घात लगाकर बैठे थे। प्रिंसिपल भेड़वा नवाडीह की तरफ जा रहे थे। इसी बीच उन पर हमला हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पैदल ही मौके से भाग गए।

गांव में पुलिस बल मौजूद

स्कूल प्रिंसिपल पर बम से हमले के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में ही पुलिस की टीम कैंप कर रही है। बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मृतक स्कूल प्रिंसिपल की पत्नी पहले जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं। हालांकि, फिलहाल वह भी स्कूल में ही पढ़ाती हैं। अब तक हत्या की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading