March 12, 2025

‘ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए 2 देशों के मुखिया नहीं मिलते’, अमेरिका में अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी का जवाब

'ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए 2 देशों के मुखिया नहीं मिलते', अमेरिका में अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी का जवाब

Image Source : X/PMOINDIA नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरा पूरा करके भारत लौटने के लिए विमान में सवार हो चुके हैं। 36 घंटे के अंदर छह द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होकर पीएम मोदी ने रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई अहम समझौते किए। एफ-35 लड़ाकू विमान और 26/11 हमले के आरोपी का भारत प्रत्यर्पण इनमें से एक है। अमेरिका में ही पीएम मोदी से अडानी को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दो देशों के मुखिया ऐसे व्यक्तिगत विषयों के लिए नहीं मिलते हैं।पीएम मोदी ने भारत की वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा का भी जिक्र किया और कहा कि हर भारतीय को वह अपना मानते हैं। हालांकि, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर भी पीएम की आलोचना की है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी से बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ जांच को लेकर सवाल किया गया था। इस मुद्दे पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा “भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है। हम पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं। हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं। दूसरी बात है ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं, न बात करते हैं।”

राहुल गांधी ने की आलोचना

राहुल गांधी ने इस मामले में पीएम मोदी की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है।”

यह भी देखे

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading