March 12, 2025

महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 19 के टेंट जले, सामने आया डीआईजी का बयान

Mahakumbh: महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 19 के टेंट जले, सामने आया DIG का बयान

Image Source : INDIA TV महाकुंभ में आग

महाकुंभ में आग
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। ये आग सेक्टर 19 के कुछ खाली पड़े टेंट में लगी। हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। बता दें कि ये खाली पड़े टेंट वही हैं, जिन्हें कल्पवासी खाली करके गए थे।

DIG ने क्या कहा?

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लगी है। किसी की जान का नुकसान या कोई घायल नहीं हुआ है।’

7 फरवरी को भी लगी थी आग

महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर 7 फरवरी को आग लगी थी। इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लगी थी। टेंट से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया था।इस दौरान शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लगी थी। टेंट में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी थीं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था। मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।पुलिस ने बताया था कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading