March 12, 2025

अयोध्या-रुदौली-सड़क व नाली न बनने से परेशान नागरिक रुदौली तहसील में नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करने को मजबूर।

IMG_20250215_202006.jpg

सडक व नाली कई माह से न बनने पर ग्रामीणों ने तहसील परिसर मे दिया धरना ईओ, अध्यक्ष व सभासद मुर्दाबाद के लगाये नारे

भेलसर। रुदौली तहसील परिसर मे शनिवार को वार्ड कृष्णा नगर कस्बा रुदौली (ग्राम गोगांवा) के ग्रामीणों ने धरना देकर ईओ रुदौली नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद मुर्दाबाद के नारे लगाये। नारे की गूंज सुनकर रुदौली समाधान दिवस प्रभारी नायब तहसीलदार रुदौली राज नारायण मौर्या ने धरना स्थल पर ईओ रुदौली के साथ पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्या का समाधान का लिखित आवश्वासन देकर धरना को समाप्त कराया।

जानकारी के अनुसार रुदौली तहसील परिसर मे शनिवार को नगरपालिका परिषद के वार्ड कृष्णा नगर (ग्राम गोगांवा) मे पिछले कई माह पहले नाली व सडक निर्माण शुरु कराया गया था । परन्तु ठेकेदार व सभासद द्वारा एक पक्षीय अनियमितता पूर्ण कार्य प्रणाली को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था लगभग तीन माह पहले ग्रामीणों की नाली का पानी ठेकेदार द्वारा अवरुद्ध कर सडक निर्माण रोक दिया गया है जिससे लोगों की नाली का पानी पूर्ण रुप से रुकने से काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने दिनांक 30/01/2025 से लेकर दिनांक 01/02/2024 तक विभिन्न स्तरो से कार्य न शुरु होने पर धरना प्रदर्शन की सूचना दे दी थी। चेतावनी के बाद भी नगरपालिका प्रशासन / ठेकेदार द्वारा नाली / सडक का अभी तक कार्य नही शुरु कराया गया। जो भी इस सम्बन्ध मे शिकायत की गई उसे अधिशाषी अधिकारी द्वारा बिना समस्या का निस्तारण कराये शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता था। जिससे मजबूर होकर ग्रामीण जन तहसील परिसर मे दिनांक 15/02/2025 को सुबह से शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन शुरु कर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रुदौली नगर पालिका रुदौली अध्यक्ष जब्बार अली व सभासद मुर्दाबाद के नारे लगाये । अयोध्या मेले की वजह से तहसील मे जिम्मेदार अधिकारियो के न होने से हडकम्प मच गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी नायब तहसीलदार रुदौली राज नारायण मौर्या ने धरना स्थल पर ईओ रुदौली सुरेश कुमार मौर्य के साथ पहुंचकर ग्रामीणों से उसकी समस्याओ का ज्ञापन लेकर नाली व सडक निर्माण तीन दिन बाद शुरु कराने का लिखित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा हुई। इस मौके पर डा विकमपाल सिंह, मो ओसी, गंगाराम, रमेश कुमार, लालूप्रसाद, दयाशंकर, राम तीरथ, राम पाल, सांवली देवी, प्रेमा देवी, धर्मावती, सत्य नारायन, भवानी प्रसाद, पन्ना लाल, पुनवासी लोधी, अधिवक्ता विनोद कुमार लोधी आदि दर्जनों ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading