फैक्ट्री में धमाके से दहल गया नागपुर, दो लोगों की हुई मौत

फैक्ट्री में विस्फोट से दो लोगों की मौत।
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आस-पास का इलाका दहल गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक निर्माण यूनिट में ये विस्फोट हुआ था। वहीं फैक्ट्री में हुए इस धमाके की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, काटोल तहसील के कोतवलबडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में दोपहर 1:30 बजे हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है।
मुंबई में आग लगने से दो की मौत
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को हुए एक अन्य हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। यहां सुबह एक 11 मंजिल की इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों का दम घुटने लगा, हालांकि अब इन दोनों की हालत स्थिर है। दमकल अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में स्थित पन्ना अली मेंशन इमारत में सुबह छह बजकर 11 मिनट पर आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि आग भवन के भूतल पर मीटर और तारों में लगी। इस दौरान प्रथम तल पर मौजूद दो महिलाओं के हाथ-पैरों में चोटें आईं तथा आग लगने से हुए धुएं के कारण उनका दम घुट गया।अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से जलने के बाद 42 वर्षीय सबीला खातून शेख और 30 वर्षीय साजिया आलम शेख को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि करीम शेख (20) और शाहीन शेख (22) को सांस लेने में दिक्कत के कारण सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
