April 20, 2025

NDA की बैठक में पीएम मोदी का ऐलान, बोले- ‘2 साल में जहां-जहां चुनाव वहां विपक्ष को हराएंगे’

NDA की बैठक में पीएम मोदी का ऐलान, बोले- '2 साल में जहां-जहां चुनाव वहां विपक्ष को हराएंगे'

Image Source : PTI NDA की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान। (FILE)

NDA की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान।

दिल्ली में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। इस समारोह में पीएम मोदी समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहे। शपथ समारोह के बाद पीएम मोदी ने एनडीए के नेताओं संग अहम बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले 2 साल में जहां-जहां चुनाव है वहां एनडीए विपक्ष को हराएगा।

NDA एकजुट है- पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि NDA एकजुट है और हम सभी विकसित भारत के लिए काम करेंगे और इस लक्ष्य को मिलकर हासिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी से कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली की तरह हर चुनाव में एनडीए की जीत होगी।

कब और कहां होंगे अगले चुनाव?

साल 2025 के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। साल 2026 में असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद साल 2027 में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading