April 19, 2025

बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी बधाई, बालाजी को लेकर कही ये बात

बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी बधाई, बालाजी को लेकर कही ये बात

Image Source : PTI धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पीएम मोदी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पीएम मोदी

छतरपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘बहुत कम समय में वीरों की भूमि बुंदेलखण्ड में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है और इस बार बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। मैंने अभी यहां श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन किया है। ये इंस्टीट्यूट दस एकड़ जमीन पर बनेगा। पहले चरण में ही सौ बेड की सुविधा तैयार हो जाएगी। इसमें मैं धीरेंद्र शास्त्री को इस नेक काम के लिए बधाई देता हूं और बुन्देलखंड की जनता को बधाई देता हूं।’

ऐसे नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाते हैं: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कल हम देखते हैं कि ऐसे नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाते हैं, उसका उपहास उड़ाते हैं, लोगों को बांटने में लगे हुए हैं और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। जो लोग हिंदू आस्था से नफरत करते हैं वे सदियों से किसी न किसी चरण में रहते हैं।’पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग गुलामी की मानसिकता में पड़ गए हैं वे हमारी आस्था, मान्यताओं और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं। जो धर्म और संस्कृति प्रगतिशील है, उस पर हमला करने का साहस करते हैं।’

बागेश्वर धाम में आपको भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा: पीएम

पीएम ने कहा कि हमारे समाज को बांटना और उसकी एकता को तोड़ना उनका एजेंडा है। धीरेंद्र शास्त्री लंबे समय से देश में एकता के मंत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं। अब उन्होंने इस कैंसर संस्थान के निर्माण की योजना बनाई है। यानी अब यहां बागेश्वर धाम में आपको भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा।

ये एकता का महाकुंभ है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम, ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि आज कल हम देख रहे हैं कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading