May 13, 2025

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, उससे पहले CM रेखा गुप्ता ने कर दीं ये बड़ी घोषणाएं

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, उससे पहले CM रेखा गुप्ता ने कर दीं ये बड़ी घोषणाएं

Image Source : PTI दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली सरकार का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जो तीन दिन का होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कल दिल्ली सरकार का पहला सदन और पहला दिन होगा, जिसमें सभी माननीय विधायक शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा में पहले दिन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुने जाएंगे। इसके साथ ही वो सारे काम जो दिल्ली की जनता के हित में है उसकी शुरुआत होगी।

सभी खजाने खाली दिखाई देते हैं: सीएम रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि पहले सत्र में CAG (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट लाई जाएगी, जिसमें दिल्ली सरकार की वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, रेखा गुप्ता ने महिलाओं के लिए 2500 रुपये देने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हम महिलाओं के लिए 2500 रुपये का मासिक भत्ता देंगे।” रेखा गुप्ता ने कहा, “हम कई चरणों में बैठक कर रहे हैं, जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे लिए छोड़ी है उसके बारे में अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट ले रहे हैं। सभी खजाने खाली दिखाई देते हैं, लेकिन हम इसे सुधारने के लिए कदम उठाएंगे।”

आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। यह फैसला आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक में लिया गया, जिसमें पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और 22 निर्वाचित विधायकों ने हिस्सा लिया। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो तीन दिन तक चलेगा। इस सत्र में बीजेपी सरकार द्वारा पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट (CAG Report) पेश की जाएगी। बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी और आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया था। इस चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के कई शीर्ष नेता भी हार गए थे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading