April 19, 2025

बड़ी खबर, काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक

वाराणसी से बड़ी खबर, काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक

Image Source : FILE/PTI काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2025 तक सभी प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक रहेगी।

किसने लिया फैसला?

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के साथ ही पूज्य साधु-संतों एवं नागा साधुओं के दर्शन पूजन के दृष्टिगत मंदिर न्यास ने ये फैसला लिया है। मंदिर के सीईओ ने आम श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए बनाई गई व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी पहुंच रही भक्तों की भीड़

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के बाद भक्तों की भारी भीड़ वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी पहुंच रही है। महाकुंभ में 22 फरवरी तक 60.74 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। अकेले रविवार को ही खबर लिखे जाने तक

1.18 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

ऐसे में भीड़ का एक बड़ा हिस्सा वाराणसी और अयोध्या भी जा रहा है। जिस वजह से दोनों ही जगहों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में कोई अव्यवस्था ना हो, इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है।महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से घटी कुछ घटनाओं के बाद अयोध्या और वाराणसी में प्रबंधन काफी सतर्क है और छोटी-छोटी बातों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं के हित को ध्यान में रखते हुए सभी फैसले लिए जा रहे हैं।

हाल ही में यूपी के सीएम ने की थी काशी विश्वनाथ में पूजा

15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की थी और आशीर्वाद लिया था।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading