बाराबंकी : 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बाराबंकी : पशुओं के लिए भूसा लेने गई 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने अलियाबाद स्थित पटाखा फैक्ट्री के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि अलियाबाद चौकी के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती सोमवार शाम दूसरे घर से पशुओं के लिए भूसा लेने गई थी। आरोप है कि दृगपाल उर्फ दीपचंद्र उसे जबरदस्ती पकड़कर घर में ले गया और दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर स्वजन को जानकारी हुई। चाचा की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया। एंबुलेंस से पीड़िता को सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया, जहां महिला चिकित्सक न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इंस्पेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चौकी इंचार्ज अलियाबाद अवधेश कुमार ने बताया कि युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
