April 20, 2025

महिला सम्मान योजना: दिल्ली में महिलाओं के खाते में इस दिन से आने लगेंगे 2500 रुपये, जानें वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?

महिला सम्मान योजना: दिल्ली में महिलाओं के खाते में इस दिन से आने लगेंगे 2500 रुपये, जानें वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?

Image Source : X वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पूरी तरह से मिशन मोड में है। दिल्ली में बीजेपी के मेनिफेस्टो को प्राथमिकता से लागू करने की दिशा में सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। बीजेपी के मेनिफेस्टो में महिला सम्मान योजना सबसे अहम था। इसके तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2500 रुपये आने हैं। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से इस योजना का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चुनावी जनसभाओं में इस योजना का जिक्र किया था। अब ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली सरकार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में इस योजना को लागू कर सकती है।

8 तारीख आने दीजिए, आप ये देखेंगे

इस संबंध में जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इतना संकेत जरूर दिया कि 8 तारीख आने दीजिए, आप ये देखेंगे। सचदेवा ने कहा, “अभी दिल्ली में जो सरकार है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली सरकार है। हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है कि हम दिल्ली को विकसित, सुंदर दिल्ली बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमारे सभी मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, हमारी सरकार हर वर्ग को इससे जोड़ने का काम करेगी, 8 तारीख आने दीजिए, आप ये देखेंगे।”

सीएम रेखा गुप्ता ने भी किया था वादा

20 फरवरी को दिल्ली सीएम पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि बीजेपी सरकार महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने आर्थिक सहायता देने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी और इसकी पहली किस्त 8 मार्च तक उनके खातों में जमा कर दी जाएगी।उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना राजधानी के सभी 48 भाजपा विधायकों की जिम्मेदारी है। हम महिलाओं को आर्थिक सहायता समेत अपने सभी वादे जरूर पूरे करेंगे। 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में 100 फीसदी आर्थिक सहायता पहुंच जाएगी।दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में भाजपा ने महिला समृद्धि योजना शुरू करने का वादा किया था, जिसके तहत दिल्ली की पात्र महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता मिलेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आप के एक दशक लंबे शासन को समाप्त करते हुए शानदार जीत हासिल की। सीएम बनते ही रेखा गुप्ता से इस योजना को लागू करने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading