April 19, 2025

प्रेमी ने ही किया था तलाकशुदा प्रेमिका का कत्ल,सूटकेस में मिली लाश की पहचान के बाद हुआ खुलासा

02_03_2025-jaunpurmurder_23893200.jpeg

प्रेमिका की हत्या कर सिर मुंडवाया, फिर किया गंगा स्नान, रोंगटे खड़े कर देगा हत्याकांड,बैग में मिली थी लाश।

UP के जौनपुर में सनकी प्रेमी विशाल ने पहले अपनी तलाक शुदा प्रेमिका अनन्या साहनी की हत्या की। हत्या के बाद शव छुपाने के लिए उसने सूटकेस का सहारा लिया। प्रेमिका के शव को बड़े से सूटकेस में भरा और फिर शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र जेसीज के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया। आखिरकार 24 घंटे के भीतर ही शनिवार को पुलिस ने प्रेमी विशाल को गिरफ्तार कर लिया।हत्या वाले दिन किसी बात पर अनन्या और विशाल में तू तू मैं के बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान ही विशाल ने भारी भरकम वस्तु से अनन्या के सिर पर प्रहार कर दिया।प्रहार से लड़की वहीं धराशायी हो गई। अनन्या के गिरते ही विशाल घबरा गया। उसने कमरे में ही रखे एक बड़े से सूटकेस में अनन्या का हाथ पैर बांधकर भर लिया।
हत्या के बाद विशाल वाराणसी चला गया। वहां उसने मुंडन कराया और गंगा स्नान किया। 1 मार्च को ही उसे केरल निकल जाना था,लेकिन सर्विलांस टीम ने उसे ट्रैक कर लिया।और हत्यारे विशाल शहनी को गिरफ्तार कर लिया।

शादी के पूर्व से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति ने दिया था छोड़

अनन्या का शादी से पहले वर्ष 2019 से ही विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। भनक लगने पर अनन्या की शादी उसके स्वजन ने वाराणसी के ही एक युवक के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना चलता रहा। पता चल जाने पर करीब तीन वर्ष पूर्व पति ने उसे छोड़ दिया था।अनन्या चाहती थी कि उसकी विशाल से शादी हो जाए, जबकि उसके स्वजन इसके लिए राजी नहीं थे। तब अनन्या घर से जौनपुर आकर नौकरी करते हुए रहने लगी थी। विशाल अक्सर उससे मिलने आता था।

कुछ इस तरह हुआ था पूरा घटनाक्रम

24 फरवरी की शाम विशाल वाराणसी से अनन्या से मिलने उसके कमरे पर आया था। रात में वहीं ठहरा था। सुबह किसी बात को लेकर विवाद होने पर क्रोधित विशाल ने लोहे के पल्टा से अनन्या के सिर पर वार कर जिससे उसकी मौत हो गई। तब घबरा उठे विशाल ने शव को ठिकाने लगाकर साक्ष्य मिटाने का ताना-बाना बुना। शव को सूटकेस में छिपा दिया। किराए पर ई-रिक्शा कर कमला हास्पिटल के पास ले गया और उक्त स्थान पर फेंककर घर भाग गया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading