April 17, 2025

‘चारबाग स्टेशन पर ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा’, अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की मिली धमकी; मचा हड़कंप

'चारबाग स्टेशन पर ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा', अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की मिली धमकी; मचा हड़कंप

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की मिली धमकी।

अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की मिली धमकी।

बाराबंकी: अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस में शुक्रवार देर शाम को बम होने की धमकी मिली। इसके बाद ट्रेन को रोककर उसकी गहन तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि दो घंटे तक गहन तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में बम होने की धमकी एक फोन के जरिए मिली। इसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। उन्होंने बताया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा। यह सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी ली।

एस-8 कोच में मिली पर्ची

पुलिस ने बताया कि बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं तथा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने आगे बताया कि बाराबंकी में ट्रेन के रुकते ही हर डिब्बे में तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि ट्रेन के एस-8 डिब्बे के शौचालय के अंदर एक संदेश लिखा हुआ मिला कि ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर उड़ा दिया जाएगा। उसने बताया कि इस संदेश में ‘बम मिनी आरडीएक्स 8/7 यूसी 100 मिमी टाइमर’ का विवरण दिया गया था। अधिकारियों से इस धमकी को गंभीरता से लेने को कहा गया था।

दो घंटे तक चली तलाशी

पुलिस ने बताया कि संदेश में दावा किया गया था कि बम एस-4/एस-5 डिब्बे में एक बैग में है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी जीआरपी जयराम यादव ने बताया कि गहन तलाशी के बाद ट्रेन को दो घंटे बाद बाराबंकी स्टेशन से आगे के लिए (लखनऊ) रवाना किया गया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading