April 23, 2025

अयोध्या : 7 मार्च को हुई शादी, सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, सुबह कमरे से मिली लाश

7 मार्च को हुई शादी, सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, सुबह कमरे से मिली लाश

शादी के अगले दिन दूल्हा और दुल्हन की मौत

शादी के अगले दिन दूल्हा और दुल्हन की मौत,देखें पूरी वीडियो

https://youtu.be/8kuM2nt17rc?si=frI6Y4BtY8AFiwH

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक परिवार में उस समय खुशियां मातम में बदल गई जब सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन दोनों की मौत हो गई। 7 मार्च को शादी थी। 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई और सुहागरात पर ही दोनों की मौत हो गई।

प्रीतिभोज की चल रही थी तैयारी

घर पूरा सजा हुआ था। परिवार के लोग प्रीतिभोज की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुबह जब 7:00 बजे दूल्हा-दुल्हन का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को शक हुआ और दरवाजा तोड़कर देखा तो सबके होश उड़ गए। दुल्हन बिस्तर पर मृत पड़ी थी, तो दूल्हा छत के हुक से लटका हुआ था। आनन-फानन में पुलिस और लड़की के घरवालों को सूचना दी गई।

दुल्हन का शव बेड पर पड़ा था

शादी के ठीक अगले ही दिन नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दूल्हा प्रदीप का शव छत के हुक से लटका मिला, जबकि दुल्हन का शव बेड पर पड़ा था। इस घटना से पूरे परिवार और इलाके में मातम छा गया। बेटी की मौत की खबर सुनकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या फिर कोई और वजह, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। इस घटना से इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading