April 17, 2025

रोहित शर्मा ने सिक्स लगाते ही छुआ नया मुकाम, बाबर आजम को भी कर दिया पीछे

रोहित शर्मा ने सिक्स लगाते ही छुआ नया मुकाम, बाबर आजम को भी कर दिया पीछे

Image Source : AP रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए दूसरी ही बॉल पर उन्होंने नया मुकाम छू लिया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने और रन बनाए, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी उनसे पीछे छूट गए। रोहित शर्मा ने आज भी अपने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। आक्रामक स्टाइल में रोहित ने पहले ही ओवर में काइल जेमिसन को धो दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा ने पूरे किए 1000 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इस मैच से पहले तक वनडे में 997 रन बना चुके थे। यानी उन्हें इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के लिए तीन ही और रनों की दरकार थी। उन्होंने पहली बॉल पर स्ट्राइक लिया और दूसरी बॉल पर काइल जेमिसन को सिक्स लगा दिया। इसके साथ ही उनके इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे हो गए, वो भी स्टाइल में। इसके बाद रोहित शर्मा ने बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान के बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 23 मैच खेलकर 1009 रन बनाए थे, लेकिन रोहित अब उनसे भी आगे निकल गए हैं। ये काम भी रोहित ने चौका लगाकर किया।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 251 रन

इससे पहले जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरे 50 ओवर खेलकर भी ज्यादा रन नहीं बना पाई। टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 251 रन ही बनाए हैं। दुबई की पिच निश्चित तौर पर धीमी है, लेकिन इतनी भी नहीं की 250 रनों के लिए भी तरसा जाए। इसमें वैसे तो भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा, लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह से गेंदबाजों को रोटेट किया और फील्डिंग लगाई, उसका भी बड़ा योगदान रहा। न्यूजीलैंड के जो सात विकेट गिरे, उसमें से 5 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। एक विकेट मोहम्मद शमी लेने में कामयाब रहे, वहीं एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

टीम इंडिया लगातार तीसरी बार खेल रही है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2013 का फाइनल खेला था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद भारतीय टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची। हालांकि तब भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास मौका है कि एक और बार इस आईसीसी खिताब पर कब्जा करे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading