April 17, 2025

‘लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो’, पत्नी के प्रेमी से पति की अनोखी गुहार, वजह जान होंगे हैरान

'लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो', पत्नी के प्रेमी से पति की अनोखी गुहार, वजह जान होंगे हैरान

पति की अनोखी गुहार

पति की अनोखी गुहार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। कमर्जी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाला युवक इन दिनों अपने बीमार बेटे को गोद में लिए दर-दर भटक रहा है। इसका कारण ये है कि उसकी पत्नी उसे और मासूम बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। अब वह पति पुलिस थाने और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है और पत्नी के प्रेमी से कह रहा है कि लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो। उसका बच्चा बीमार है और युवक बेहद परेशान होकर पत्नी की तलाश कर रहा है।

ऐसे हुआ पत्नी की लव स्टोरी का खुलासा

पीड़ित पति पेशे से ड्राइवर है। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने समूह योजना के तहत बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था। लोन के सिलसिले में वह अक्सर बैंक जाती थी और वहीं उसकी मुलाकात बैंक कर्मचारी शैलेन्द्र पटेल से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। पति को पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में तब पता चला, जब 19 जनवरी को वह घर से ड्यूटी पर निकलने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेना भूल गया। जब वह वापस घर पहुंचा तो पत्नी और शैलेन्द्र को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर दंग रह गया। मोहल्ले वालों ने भी बताया कि शैलेन्द्र अक्सर उसके घर आता-जाता था और पत्नी ने उसे भाई बताया था।

बीमार बेटे को छोड़कर फरार हो गई मां

इस वाकये में सबसे ज्यादा भावुक करने वाली बात यह है कि दंपति का एक बच्चा भी है जो बीमार है और उसे मां के देखभाल की जरूरत है। मां अपने बीमार बच्चे को पति के भरोसे बिलखता छोड़ प्रेमी के साथ चली गई है। उसने फोन पर भी साफ कह दिया है कि वह अब शैलेन्द्र के साथ ही रहना चाहती है। यह सुनकर भी पति अपनी पत्नी को लोन वाले भैया के पास से वापस लाने की कोशिश कर रहा है। उसने कहा, “मैं अपनी पत्नी को माफ करने को तैयार हूं। मेरा बेटा बहुत बीमार है, मुझे उसके लिए अपनी पत्नी चाहिए।”

परेशान पति ने दर्ज कराई एफआईआर

इस मामले में युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी गुहार लगा चुका है कि उसकी पत्नी को खोजकर वापस लाया जाए। पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दोबारा घर बसाना चाहता है, लेकिन पत्नी ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading